बेलदौर. नपं के सड़कपुर पुलिया समीप स्थित नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामधुनी यज्ञ की तैयारी ग्रामीणों द्वारा जोर शोर से जारी है. जानकारी के मुताबिक नपं बेलदौर के सड़क पुर गांव स्थित बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी में श्रद्धालु पूरी शक्ति झोंक दिए हैं. इस संबंध में श्रद्धालुओं ने बताया कि आगामी 6 जून को कलश शोभा यात्रा प्रस्तावित है उक्त कलश शोभा यात्रा बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर बेलदौर बाजार का विभिन्न विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचेंगे. ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया. इस संबंध में ग्रामीण छोटेलाल महतो ने बताया कि आगामी 6 जून को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उक्त कलश शोभा यात्रा में करीब 151 कुमारी कन्याएं भाग लेगी कलश शोभा यात्रा समापन होने के बाद रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें