बिहार में घूस लेते धराए कार्यपालक अभियंता और अधिकारी, निगरानी टीम ने दोनों पर कसा शिकंजा

Bihar Crime: निगरानी टीम ने एक तरफ खगड़िया में कार्यपालक अभियंता को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर सहरसा में जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया है.

By Rani | July 4, 2025 11:52 AM
an image

Bihar Crime: विशेष निगरानी इकाई ने खगड़िया में मजदूर के पद पर बहाली के लिए पीड़ित से 75 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पटना लाया गया है.

शिकायत की पुष्टि के बाद गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार मानसी थाना इलाके के चतरा गांव निवासी ब्रजेश कुमार ने विशेष निगरानी इकाई में इसकी शिकायत दर्ज की थी. जिसमें कहा गया था कि विद्धुत आपूर्ति प्रशाखा मानसी में मानव बल (मजदूर) के पद पर बहाल करने के नाम पर 75 हजार रुपये घूस की मांग की गई है. इस शिकायत की जांच के बाद एसवीयू की टीम ने एक जाल बिछाया और अभियंता को घूस लेते हुए दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद अभियंता गोपाल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. निगरानी टीम ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पटना लेकर आई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिला मत्स्य पदाधिकारी भी धराए

वहीं दूसरी ओर सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी की टीम ने उनके कार्यालय में 40 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है. यह कार्रवाई पटना निगरानी की टीम ने बनगांव निवासी टुन्ना मिश्रा उर्फ भवनाथ मिश्रा की शिकायत की पुष्टि के बाद किया है. जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता टुन्ना मिश्रा से प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में जिंदा मछली बिक्री केंद्र निर्माण के बाद अनुदान देने के नाम पर रिश्वत के रूप में 40 हजार रुपये मांगे गए थे.

इसे भी पढ़ें: आरा के किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त पर बड़ा अपडेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version