Bihar Crime: पति ने पहले प्रेमिका को फिर पत्नी को मारी गोली, एक की मौत, जानें क्यों बना हत्यारा
Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिले में एक पति ने पत्नी और प्रेमिका को गोली मार दी. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है. प्रेमिका की हालत गंभीर है.
By Paritosh Shahi | February 25, 2025 5:54 PM
Bihar Crime: खगड़िया जिले के एक विक्रम कुमार राम नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और प्रेमिका को सरेआम गोली मार दी. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई. यह घटना खगड़िया के अलौली क्षेत्र की है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले विक्रम कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है.
जानें मामला
विक्रम कुमार राम और उसकी प्रेमिका दोनों की शादी हो चुकी थी. विक्रम दो बच्चों का पिता है. उसकी प्रेमिका की पत्नी का पति कुछ दिन पहले घर आया था. इस वजह से उसने विक्रम से बातचीत बंद कर दी और मिल भी नहीं रही थी.
प्रेमिका विक्रम से बात नहीं करती थी इस वजह से वो काफी गुस्से में था. वह प्रेमिका से बदला लेने का प्लान बना रहा था. मंगलवार को जैसे ही उसे मौका मिला उसने घात लगाकर उसे गोली मार दी. विक्रम ने प्रेमिका को गोली खेत में मारी.
पत्नी को गोली मारने की वजह
विक्रम कुमार राम की पत्नी को उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता था. वह इसका विरोध करती थी. पत्नी विक्रम से दोनों बच्चों पर ध्यान देने को कहती थी. विक्रम और उसकी पत्नी के बीच इस मसले पर लड़ाई होती थी. मंगलवार को विक्रम काफी गुस्से में था. सबसे पहले उसने प्रेमिका को गोली मारी फिर पत्नी को. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका का भागलपुर में इलाज चल रहा है.
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .