खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, चचेरा भाई की हालत गंभीर

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया में अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोली लगने से बाइक पर सवार अन्य युवक घायल हो गया है.

By Anshuman Parashar | August 22, 2024 6:55 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया में अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोली लगने से बाइक पर सवार अन्य युवक घायल हो गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. 

बाइक पर दो लोग सवार थे

खगड़िया में अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक पर सवार अन्य युवक घायल हो गया है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की वजह आपसी रंजिश बतयी जा रही है. मृतक अपने भाई के साथ बाइक से खगड़िया की ओर आ रहा था.

अपराधियों ने बीच सड़क पर फायरिंग की

इसी दौरान मुफासिल थाना क्षेत्र अमनी बगडू सड़क पर पहले से घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने उसकी बाइक रोक लिया. उसके बाद बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद इलाकें में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गयी, लेकिन उसमें एक युवक ने अपनी जान गवां दी। वहीं दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

Also Read: नालंदा में नशे के ओवरडोज से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों ने दोस्तों को ठहराया जिम्मेदार

परिजनों ने हत्या की वजह बतयी

मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र निवासी बैधनाथ राम के 42 वर्षीय पुत्र रोहित राम के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान मृतक के चचेरे भाई रघुनाथ राम के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि मृतक रोहित कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था. परिजनों ने उनलोगों पर हाई हत्या का आरोप लगाया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version