Bihar Crime: खगड़िया में सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, मौत का कारण तलाश रही पुलिस

Bihar Crime: मृतक बीती रात अपने संबंधी के साथ मछली पार्टी में शामिल हुआ था. पुलिस ने जहरीली शराब की आशंका से इनकार किया है और FSL टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है.

By Ashish Jha | June 15, 2025 11:05 AM
feature

Bihar Crime: खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर तांती टोला में रविवार की सुबह करीब 50 वर्षीय रविंद्र कुमार का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला है. शव पर कोई जख्म नहीं मिला है और मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक बीती रात अपने संबंधी के साथ मछली पार्टी में शामिल हुआ था. पुलिस ने जहरीली शराब की आशंका से इनकार किया है और FSL टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है.

शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं

मथुरापुर तांती टोला में रविंद्र कुमार (50) का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में शव पर किसी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों ने भी मौत के कारणों पर चुप्पी साध रखी है. एसडीपीओ सदर-1 मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मृतक बीती रात अपने संबंधी के साथ मछली पार्टी में शामिल हुआ था और नशे का सेवन भी किया करता था. हालांकि, उन्होंने जहरीली शराब से मौत की आशंका को खारिज किया है.

FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया

एसडीपीओ ने यह भी बताया है कि मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों और संबंधियों से पूछताछ शुरू कर दी है. परिजनों का इस संबंध में कहना है कि रविंद्र कुमार को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. वो पूरी तरह स्वस्थ्य थे.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version