Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कोलवारा पंचायत के भोरकाठ गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव का 18 वर्षीय युवा विपिन कुमार गुजरात के बरूच जिले में मजदूरी करने गया था, जहां एक केमिकल फैक्ट्री में काम के दौरान उस पर दो टन वजनी लोहे का टुकड़ा गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि विपिन के दोनों पैर कट गए और खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तीन महीने पहले ही पिता की जगह संभाली थी ज़िम्मेदारी
विपिन कुमार, गांव के अजय मंडल का बेटा था. पिता ने उम्र के चलते काम छोड़ दिया था, तो बेटे ने गुजरात के रामदेव केमिकल इंडस्ट्री में मजदूरी शुरू की थी. विपिन ने कहा था “अब आपकी जगह मैं संभालूंगा पिताजी” मगर नियति ने उसे लंबी उम्र नहीं दी.
तेज बारिश में मौत बनकर टूटा लोहे का टुकड़ा
बताया जा रहा है कि काम के दौरान तेज बारिश होने लगी थी. उसी दौरान वह एक भारी लोहे के टुकड़े के पास खड़ा हो गया. अचानक ज़मीन धंस गई और करीब दो टन वजनी टुकड़ा सीधे उसके पैरों पर गिर गया. मौजूद मज़दूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन 50 किमी दूर अस्पताल तक पहुंचने में काफी देर हो चुकी थी.
Also Read: सारण में तेज रफ्तार पिकअप पलटी, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत, 20 घायल
मुआवजा मिला, पर मां-बाप का रोना नहीं थम रहा
कंपनी ने 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात कही है, लेकिन जवान बेटे की मौत से सदमे में डूबे माता-पिता के लिए ये रकम बेहद छोटी लग रही है. परिजन बिहार सरकार से मुआवजा और एक स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं.