खगड़िया में रसौंक और तीनगछिया के बीच कोसी नदी पर बनेगा पुल, इस इलाके के लोगों को होगा फायदा
Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिले के रसौंक और तीनगछिया के बीच कोसी नदी पर बुढ़वा घाट में एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है. यह जानकारी खगड़िया सदर के विधायक छत्रपति यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से फरकिया क्षेत्र की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और यह पुल जिले के विकास में बड़ा योगदान देगा.
By Paritosh Shahi | May 2, 2025 3:49 PM
Bihar News: खगड़िया सदर के विधायक छत्रपति यादव ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस पुल की मांग कर रहे थे. पुल के बनने से रसौंक, तीनगछिया, छमसिया, सारो और सोनमनकी जैसे गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने में बड़ी सुविधा होगी. अब लोगों को खगड़िया शहर आने-जाने में कम समय लगेगा और यात्रा आसान हो जाएगी. इससे न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी.
विधायक ने जताया आभार
पुल निर्माण की मंजूरी मिलने के पीछे जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई. विधायक ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग खगड़िया और जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के संयुक्त प्रयासों से यह परियोजना बिहार सरकार तक पहुंची और अब इसे तकनीकी मंजूरी मिल गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पुल खगड़िया के ग्रामीण इलाकों के चौतरफा विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है.
इस परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. छत्रपति यादव ने बताया कि सरकार से इस पुल के लिए इसी वित्तीय वर्ष में बजट की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए ताकि आम जनता को इसका लाभ जल्द मिल सके. यह पुल सिर्फ एक निर्माण परियोजना नहीं है, बल्कि यह खगड़िया के हजारों लोगों की वर्षों पुरानी उम्मीदों और जरूरतों को पूरा करने वाला प्रोजेक्ट है. इसके बनने से न केवल आवागमन बेहतर होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास की गति को भी बढ़ाएगा.”
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .