ननिहाल में रहता था ऋषभ
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ऋषभ अपने ननिहाल पीरनगरा गांव में नाना राजनीति यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ऋषभ अपनी मां ज्योति कुमारी एवं अधिराज कुमार अपनी मां अंशु देवी का एकलौता पुत्र था.
स्कूल नहीं जाकर चले गए नहाने
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बालक स्कूल ड्रेस में घर से प्राथमिक विद्यालय पीरनगरा की ओर निकले. लेकिन दोनों स्कूल नहीं जाकर खेलने के दौरान गांव से थोड़ी दूर भोलादासबासा पथ के पुलिया समीप सरेल बहियार स्थित अपने खेत पहुंच गए और पानी भरे गड्ढे में दोनों नहाने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस पानी भरे गड्ढे में डूब रहे बालकों को देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर उस जगह पर पहुंचे और फौरन दोनों बच्चे को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना पाकर पीड़ित परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पर घटनास्थल पहुंचे शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण यादव समेत दर्जनों गणमान्य पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते मृतक बालक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की.
(अमित सिंह की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ से बिहार में यहां बनेगा 102 किलोमीटर लंबा फोरलेन, जल्द जारी होगा टेंडर