Bihar News: ट्रक और टैंकर के बीच भीषण टक्कर में गाड़ियों के उड़े परखच्चे, एक की मौत
Bihar News: यह हादसा NH 31 पर मुफ्फसिल थाने के निकट स्थित संसारपुर ढाला पर हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही.
By Ashish Jha | April 9, 2025 9:31 AM
Bihar News: खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले से एक भीषण दुर्घटना हुई है. यहाँ ईंट लदे ट्रक और एक गैस टैंकर के बीच ऐसी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार यह हादसा NH 31 पर मुफ्फसिल थाने के निकट स्थित संसारपुर ढाला पर हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही. मृतक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
रात दो बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 31 पर एक गैस कंटेनर और ईंटों से भरे ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों ओर धुआं फैल गया, जिसमें ईंटों से लदे ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गैस कंटेनर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. रात 2:00 बजे तेज आवाज सुनकर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि चारों तरफ धुआं है तथा एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिसमें चालक की मौत हो चुकी है.
घंटों लगा रहा जाम
संयोगवश गैस कंटेनर सुरक्षित रहा. यदि टक्कर के बाद वह लीक हो जाता, तो एनएच 31 पर एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. रात 2:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक एनएच 31 पर भयंकर जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने धीरे-धीरे खुलवाया और अब यातायात सामान्य हो गया है. पुलिस ने बताया कि गैस कंटेनर महेशखूंट की ओर से और ईंटों से लदा ट्रक खगड़िया की ओर से आ रहा था, तभी एनएच 31 पर संसारपुर ढ़ाला के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई.
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .