बिहार में शराब के नशे में धुत हेडमास्टर गिरफ्तार, स्कूल पहुंची पुलिस तो खेत में छिप गए थे गुरुजी

बिहार में शराब के नशे में हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया. प्रधानाध्यापक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे. पुलिस के पास शिकायत मिली तो कार्रवाई की गयी. हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 27, 2025 4:01 PM
an image

बिहार में एक और शिक्षक को शराब के नशे में धुत पाया गया. पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार करके ले गयी. खगड़िया जिले का यह मामला है. बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुर्राहा वासा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को फिल्मी अंदाज में पुलिस ने गिरफ्तार किया. हाईवोल्टेज ड्रामा के बीच हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया.

हेडमास्टर शराब पीकर स्कूल आया, गिरफ्तार

प्राथमिक विद्यालय कुर्राहा वासा के हेडमास्टर राजेश कुमार शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 से कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम स्कूल पहुंच गयी.

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस अभी स्कूल के बाहर ही थी, इसकी भनक हेडमास्टर को लग गयी. जिसके बाद प्रधानाध्यापक राजेश कुमार घबराते हुए स्कूल की बाउंड्री को फांदकर मकई के खेत में जा छिपे. लेकिन वो भागने में सफल नहीं हुए और ग्रामीण एवं पुलिस के सहयोग से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आवेदन देने वाली महिला निर्मला देवी के अनुसार हेडमास्टर रात में मारपीट करने के बाद स्कूल में जा छिपे थे.

ALSO READ: बिहार में एक और नक्सली धराया, वर्षों से फरार था बारूद और केन बम तैयार करने वाला मंटू सदा

मधेपुरा में इसी महीने पकड़ाया था शराबी शिक्षक

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन चोरी-छिपे शिक्षकों के द्वारा भी शराब का सेवन किए जाने का यह पहला मामला नहीं है. इसी महीने कुछ दिन पहले मधेपुरा जिले में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गए थे. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अशोक रजक को पुलिस ने स्कूल से ही गिरफ्तार किया था. वो शराब के नशे में धुत पाए गए थे.

टोल फ्री नंबर पर भी मिलती है शिकायतें

बिहार में शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी ऐसी शिकायतें आए दिन मिलती रहती है. शिक्षकों के द्वारा शराब का सेवन करके स्कूल आने के आरोप कई बार फरियादी लगा चुके हैं. वहीं स्कूल से शिक्षक की गिरफ्तारी पूर्व में भी कई जगहों पर हुई है. जहां नशे में धुत ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version