भाजपा विधानसभा संयोजक की हुई बैठक, आगामी विस चुनाव को ले हुई चर्चा

बैठक में प्रदेश कमेटी से आये भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए

By RAJKISHORE SINGH | July 15, 2025 10:04 PM
feature

गोगरी. अनुमंडल के विषहरी मेला परिसर स्थित रंगमंच पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह परबत्ता विधानसभा संयोजक वेद प्रकाश यादव ने की. बैठक में प्रदेश कमेटी से आये भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही संभावित जीत के लिए रणनीति तैयार की गयी. बैठक में गोगरी प्रखंड के सभी मंडल अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी बात रखी. परबत्ता विधानसभा संयोजक वेद प्रकाश ने संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसकर तैयारी कर लें. उन्होंने बूथ शक्ति केंद्र, बूथ कमेटी के अध्यक्षों को भी चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार देश को तरक्की पर के रास्ते पर ले आयी है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जन-जन तक प्रधानमंत्री एवं एनडीए के द्वारा किये गये कार्यों को लोगों के सामने रखें तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को वोट करने की अपील करें. बैठक में परबत्ता पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयंत चौधरी, महद्दीपुर रंजीत कुमार, गोगरी नगर अध्यक्ष कुंदन निषाद, गोगरी ग्रामीण रंजीत कुमार राजा, परबत्ता से विकाश कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version