खगड़िया. सीए अनुज कुमार के आवास पर गुरुवार को सन्हौली मंडल कार्य समिति की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. बैठक में मंडल के पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुयी. सभी सदस्यों को मंडल अध्यक्ष शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद साह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी सह जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता प्रो. अरविंद सिंह, पूर्व जिला मंत्री नवीन सिंह आदि उपस्थिति थे. बैठक में भाग ले रहे पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से बूथ सशक्तिकरण पर बल दिया. कहा कि हम लोगों को बूथ सशक्तिकरण का कार्य आगामी 1 जून से 10 जून तक करना है. जिसमें बूथ समिति का सत्यापन एवं बूथ समिति का गठन पहले नहीं हुआ है. तो उसे पूरा करना है. हमारा बूथ मजबूत होगा. तभी हम लोग और हमारा संगठन मजबूत होगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोगों को पूरी मजबूती के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत करना है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा तय किए गए प्रत्याशियों को जिताकर बिहार विधानसभा भेजना है. ताकि पुनः एनडीए सरकार बने. हम लोग और हमारा सरकार मजबूत हो. मंडल कार्य समिति बैठक में उपस्थित मंडल महामंत्री कुंदन चौहान, प्रवीण चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष बेबी देवी, उपाध्यक्ष रेणु देवी, उपाध्यक्ष नरेश सिंह, मंडल मंत्री सूरज ठाकुर, अर्जुन साह, कार्यालय सह प्रभारी देवानंद स्वामी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें