बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के पचरासी गांव में शुक्रवार को भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से पार्टी के सांगठनिक ढांचा को मजबूत करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने पर विस्तार से चर्चा की गई. चर्चा के दौरान बूथ सशक्तिकरण के साथ ही पांच सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. वहीं उक्त कार्यशाला में पार्टी के पप्पू कुमार सिंह, मोनू सिंह एवं कन्हैया सिंह को पंचायत के तीन तीन मतदान केंद्रों पर बूथ कमेटी गठित करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई. बैठक का आयोजन बूथ कमेटी अध्यक्ष कन्हैया सिंह के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसके अलावे उक्त बैठक में भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों का चर्चा भी की गई. जिसमें बेलदौर भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू साह के अलावा भाजपा नेता रंजन कुमार राज समेत भाजपा के पंचायत स्तरीय सक्रिय नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें