प्रखंड बीस सूत्री सदस्यों बैठक में छाया रहा लोकल मुद्दा

अंचल एवं प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चौथम सीओ रवि राज के द्वारा निर्देशित सरकारी एजेंडो को समक्ष रखा गया

By RAJKISHORE SINGH | May 26, 2025 10:01 PM
an image

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय, उपाध्यक्ष सोनी देवी उपस्थित सदस्य, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच परिचय पात्र हुई. जिसके उपरांत बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई. बैठक में अंचल एवं प्रखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चौथम सीओ रवि राज के द्वारा निर्देशित सरकारी एजेंडो को समक्ष रखा गया. तथा सीओ के द्वारा प्रत्येक पंचायत में लगने वाले शिविर का जिक्र करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने पर चर्चा की गयी. तथा 26 से 28 तक प्रत्येक पंचायत में लगने वाले शिविर में आयुष्मान कार्ड के प्रति रुचि लेने की बात कही. जबकि अंबेडकर सामग्र सेवा विकास के भाव से जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी के भागीदारी की बात कही. इस दौरान मनोज भारती के द्वारा करुआमोड़ चौक से पेट्रोल पंप तक सकड़ी सड़क को चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त कर दोनों साइड ईट सोलिंग करने का मुद्दा उठाया गया. वहीं करुआमोड़ से आदाबाड़ी सड़क को रिपेयरिंग एवं पुल पुलिया की मरम्मत करने की बात एजेंडे में रखी गयी. वही सरसवा पंचायत के सरपंच सुभाष यादव द्वारा ठुठ्ठी मोहनपुर गांव में जल जमाव की समस्या को उठाया. तथा बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सड़कों का पुनर्निर्माण कराने की मांग किया. मनरेगा से संबंधित मुद्दे उठाए गए तो वही बदहाल नल जल योजना से संबंधित इसे दुरुस्त करने के मुद्दे उठाए. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुमार के द्वारा धुतौली पंचायत सरकार भवन के संबंध में एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्थाई रूप से स्थल चयन कर भवन निर्माण कराए जाने की बात रखी. तथा इन सभी मुद्दों पर समिति से सहमति बनते हुए इसे एजेंडे में शामिल करने की बात कही. तथा जांच प्रतिवेदन अगले बैठक में प्रस्तुत किए जाने की भी बात रखी गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार कुशवाहा, पदाधिकारी के रूप में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नितेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी परमथ मयंक, बीपीएम राजेश कुमार, कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास के अलावा मुखिया शशि भूषण कुमार, सोनी देवी, प्रिंस कुमार, विश्वनाथ रजक, बीस सूत्री सदस्य निरंजन सिंह, रविंद्र शर्मा, सुभाष यादव, धीरज कुमार, देवेंद्र शर्मा, मनोज भारती, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version