-गोगरी में बिषहरी मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद के सिर में चाेट लगने से हुई मौत
गोगरी. थाना क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र के नवल किशोर टोला में बुधवार की देर रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की सिर में चोट लगने और अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण मौत हो गयी. मृतक नवल किशोर टोला गांव निवासी बिषहरी मेला कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद जाम हटा. घटना के संबंध मृतक के परिजनों ने बताया कि राजकिशोर निषाद बुधवार की देर शाम में जमालपुर की तरफ घूमने निकले थे. देर रात साढ़े दस बजे जमालपुर के कुर्मी टोला निवासी राहुल कुमार एक अन्य युवक के साथ राजकिशोर निषाद को लड़खड़ाते हुए लेकर घर पहुंचे. जिसके बाद मृतक घर के बरामदे में सोने चले गये थे. कुछ देर बाद रात्रि के करीब तीन बजे मृतक राजकिशोर निषाद ने पत्नी शिलामणि देवी से पानी मांगा. जब पत्नी ने पानी दिया तो देखा की उनके सिर पर पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे. खून बह रहा था. आनन फानन में परिजन नें पास के स्वस्तिम हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. सुचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला
पुलिस दो लोगों को लिया हिरासत में
इधर मृतक की पत्नी शिलामणि देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि विषहरी मेला की जमीन को कब्जाने को लेकर जमालपुर गोगरी विषहरी स्थान निवासी विनय सिंह और विशाल सिंह से कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर राजकिशोर निषाद की हत्या की धमकी दिया गया था. इसीलिए दोनों पर हत्या का आरोप लगाया है. गोगरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद को हिरासत में लेकर गोगरी थाना लाया और पूछताछ किया जा रहा है.
आक्रोशित परिजनों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क को भगवान हाई स्कूल के समीप सड़क पर शव को रखकर तीन घंटे तक जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. हालांकि बाद में गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ दीपक कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर गोगरी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आदि दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित को समझाया की लिखित आवेदन के आधार पर दोनों नामजद को हिरासत में लिया. उसे जेल भेजने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाया.फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर की जांच
राजकिशोर निषाद के मौत मामले के उद्भेदन को लेकर फॉरेंसिक टीम गुरुवार को गोगरी पहुंच कर घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह किया. फॉरेंसिक टीम के जांच अधिकारियों ने घटनास्थल तथा आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की. शव के संपर्क में आए कपड़े, सहित अन्य नमूने और खून के धब्बे जैसे कई महत्वपूर्ण सबूतों को एकत्रित किया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत सख्त चार्जशीट दाखिल की जाएगी. फिलहाल दोनों आरोपित हिरासत में है. उनसे लगातार पूछताछ जारी है.
पोस्टमार्टम में भेजा गया शव
इधर गोगरी पुलिस ने राजकिशोर निषाद के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. देर रात पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हुए थे.कहते है एसपी
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गोगरी थाने की पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजन से प्राप्त शिकायत के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है