परबत्ता. प्रखंड के अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया एक बार फिर शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है. पुल निर्माण कार्य शुरू करने से पहले निर्माण कंपनी एसपी सिंगला के अधिकारियों ने धार्मिक अनुष्ठान किया. कंपनी के अधिकारियों द्वारा मां गंगा व बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर कार्य आरंभ किया. मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से परियोजना क्रियान्वयन इकाई गठित की गई है. जिसमें अनुभवी इंजीनियरिंग टीम तैनात किया गया है, जो इसकी गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पुनः पुल निर्माण की मासिक समीक्षा बिहार पुल निगम के अध्यक्ष करेंगे. इसके अलावे विभागीय स्तर पर मासिक निरीक्षण होगा. जिसमें पथ निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें