घटना बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा-फुलमलिक पथ की खगड़िया. जीजा के साथ ननिहाल से घर लौट रहे साला को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया. जिसके कारण साला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि जीजा बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया जाता है कि जिले के पौरा थाना क्षेत्र के मैरा पंचायत के बदिया गांव निवासी श्रीकांत सिंह के छोटे पुत्र 18 वर्षीय सोनू कुमार ननिहाल फुलमलिक गांव से जीजा के साथ बाइक से घर लौट रहा था. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा-फुलमलिक सड़क पर चिमनी के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार जीजा-साला को रौंदा दिया. जिसके कारण साला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि जख्मी जीजा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया. मृतक सोनू के जेब से पुलिस ने आधार कार्ड बरामद किया. युवक की पहचान गोगरी प्रखंड के पौरा थाना क्षेत्र के मैरा पंचायत के बदिया गांव निवासी श्रीकांत सिंह के छोटे पुत्र 18 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गयी. साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सोनू बहनोई के साथ फुलमलिक गांव ननिहाल आया था. ननिहाल से बाइक लेकर बहनोई जिले के चौथम थाना क्षेत्र के खरैता ग्राम निवासी उमेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार के साथ अपने गांव बदिया लौट रहा था. इसी दौरान बाइक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन से हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोनू का सर फट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल बहनोई को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही ननिहाल में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें