दबंगों ने मारपीट कर नकदी व सोने का चेन छीना

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है

By RAJKISHORE SINGH | July 8, 2025 10:26 PM
feature

गोगरी. थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 18 बड़ी चक में दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर व सोने का चैन और नकद छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बड़ी चक वार्ड नंबर 18 निवासी रूपेश कुमार ने गोगरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. पुलिस प्राथमिक की दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है. रूपेश द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि अवधेश सिंह, बनारसी सिंह, गीता देवी पति-कपिलदेव सिंह, गौरव कुमार पे०-कपिलदेव सिंह, दीपन सिंह, लखनलाल सिंह, चंदन कुमार पे- बनारसी सिंह, प्रिंस उर्फ सार्जन कुमार पे- सिकन्दर सिंह, कपिलदेव सिंह पे- अनाथी सिंह, सभी ग्राम बड़ीचक, वार्ड लोग मेरे साथ मारपीट कर गले से सवा भर सोने का चेन छीन लिया. जिसका बाजार मूल्य लगभग 90 हजार रुपये होता है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरे भाई दीपक कुमार को लाठी डंडा से मारपीट किया है. आवेदन में दर्शाया गया है कि मेरे निवास स्थान पर आकर अवधेश सिंह ने मेरा एकाएक कमर पकड़ लिया और गौरव कुमार न मुझे देसी पिस्तौल सटा कर गले से सवा भर का सोने का चेन छीन लिया. पॉकेट से अवधेश सिंह ने चार हजार दो सौ नकदी छीन लिया. रूपेश ने कहा है कि मेरा खपरैल मकान है. अब अवधेश का मकान अंदर में है. उसने मेरे घर में घुस कर कुछ अज्ञात बदमाशों को रात्रि में सूला दिया था, जिसमें स्माइकर और अज्ञात बदमाश ने मिलकर घर में रखे पलंग को जला दिया. उसी बात को लेकर सुबह अवधेश से कहा कि अवैध आदमी को मेरे घर में क्यों सोने दिये. इसी बात को लेकर सुबह 07 बजे तु-तु-मैं-मैं की घटना घटी उसके बाद मारपीट करते हुए मेरा सोने का चेन व नगद रुपया छीन लिया. मेरा खपरैल का मकान है जो अवधेश सिंह के मकान के बगल में हैं, उसी मकान को बेचने के लिए विगत एक वर्ष से अवधेश सिंह दबाव और धमकी दे रहे थे कि मकान बेच दो अन्यथा बुरा अंजाम होगा. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version