बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सभी 15 ई ग्राम कचहरी में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संबंधित ग्राम कचहरी के सरपंच ने की. इस दौरान ई ग्राम कचहरी में दर्ज आन लाइन वादों की सुनवाई की . वहीं कई पुराने मामले का निष्पादन किया गया. नियमित ग्राम कचहरी का संचालन होने से छोटे-छोटे विवादों का आपसी सुलहनामा के आधार पर निदान होने से आम लोगों का ग्राफ कचहरी पर भरोसा बढ़ता जा है. वहीं लोगों को कोर्ट जाने की झंझट से मुक्ति मिल रही है. मौके पर सरपंच विनोद पासवान, गजेन्द्र राम, सचिव भवेश कुमार, प्रीतम कुमार, प्रमोद यादव, पुरुषोत्तम कुमार, न्याय मित्र उदय सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें