खगड़िया. सीबीएसई परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सत्र 2024-25 में आयोजित सीबीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण भैया/बहनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना से किया गया. कार्यक्रम प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ के डॉ अर्णव आलोक थे. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, सचिव भरत सिंह जोशी, प्रभाष कुमार उपस्थित थे. कक्षा दशम के भैया/बहनों के साथ उनके माता-पिता भी विद्यालय परिसर में उपस्थित थे. शांभवी राज, रिषीका साह, खुशी राज, अनुराग कुमार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सतत लगन और परिश्रम से आप बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सचिव प्रभाष कुमार, भरत सिंह जोशी द्वारा भैया/बहनों की सफलता पर कहा की हमें गर्व है. नये सत्र में जो भी कमी रह गई है. उसकी पूर्णता पर विश्वास दिलाया. प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हम इस परिवार के सदस्य हैं.
संबंधित खबर
और खबरें