गोगरी. एमएसआर सैनिक स्कूल दयानंद नगर मदारपुर महेशखूंट में करगिल विजय दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर परेड किया गया. विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह बलिदान की अमिट गाथा का प्रतीक है. हम भारत के बहादुर सैनिकों की याद में गौरव साहस, शौर्य के लिए इस दिन को मनाते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देते हुए हमारे देश की रक्षा की. उन्होंने कहा कि देश और देशवासियों के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले साहसी भारतीय सैनिकों को सलाम “. विद्यालय की प्राचार्या रूभा कुमारी ने बच्चों को उन वीर जवानों की तरह बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि जीवन में सर्वप्रथम अपनी मां और मातृभूमि मान सम्मान करना चाहिए तथा उनकी रक्षा के लिए तन और मन से हमेशा तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा आओ मिलकर नमन करें, आओं मिलकर याद करें, हम अपने वीर शहीदों को हमेशा याद करना चाहिए जिन्होंने जीवन की परवाह किए बिना भारत माता का मान बढ़ाया. वहीं हमारे वीर जवान व उन सभी वीर शहीदों को शत शत नमन. इस अवसर पर बच्चों ने शहीदों की याद में गीत भी गाया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक देव कुमार मुनि, राजेश कुमार, मोहन कुमार, भवेश कुमार, अनिल कुमार, माया कुमारी, अनिता कुमारी, रिंकु कुमारी सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें