गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को अब विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट बेस्ड हैंडबुक मिलेंगे. इन हैंडबुक से छात्रों की पढ़ाई आसान होगी और विषयों की गहरी समझ विकसित हो सकेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि एनसीइआरटी की तर्ज पर इन हैंडबुक का निर्माण किया जायेगा, जिसमें छात्रों को प्रायोगिक और प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा पर जोर दिया जायेगा. इसके साथ ही, शिक्षकों के प्रशिक्षण, सहयोगी संरचनाओं के सशक्तीकरण और जिला व प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण की भी योजना बनायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें