चिराग पासवान की ‘मां’ के साथ देवरानियों ने क्या किया, रोकर बताई आपबीती, बेटे तक पहुंची बात

Chirag Paswan: चिराग पासवान की मां राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले मेरे से खेत छीन लिया और अब घर लेने तैयारी कर रहे हैं. यह बात चिराग पासवान तक पहुंच गई है.

By Paritosh Shahi | April 1, 2025 11:09 AM
an image

Chirag Paswan: भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों देवरानियों ने मिलकर उनके बेड रुम में ताला मार दिया. उनकी सामानों को निकालकर बाहर फेंक दीं. इस मामले में पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपा गया.

सियासी लड़ाई के बाद अब संपत्ति पर विवाद

चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच सियासी लड़ाई चर्चा में रही है. इस बीच अब पारिवारिक संपत्ति विवाद सामने आया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी मां यानी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके कमरों में ताला लगा दिया गया. उन्होंने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है. खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी स्थित घर में ताला लगाने का मामला केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पास भी पहुंच गया है.

चिराग ने प्रधान महासचिव को भेजा

चिराग पासवान ने पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान तथा भांजे सह छात्र लोजपा रामविलास बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मृणाल को शहरबन्नी भेजा है. रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी. बताया गया कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया. इस मामले के बाद राजकुमारी देवी आहत हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

खेत लिया तो एक शब्द ने बोलें- राजकुमारी

राजकुमारी ने कहा कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं. हम एक शब्द नहीं बोले हैं. अब हम बंटवारा चाहते हैं. मेरा जितना है, वह दे दें. प्रधान महासचिव संजय पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय पारस अपने भाई रामविलास पासवान को भगवान कहते हैं और भाभी मां को घर से बेघर करवा दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे बिहार जोड़ने की बात करते हैं, जब आप अपनी भाभी के ही नहीं हुए, तो वे दूसरे को क्या एकजुट करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: नए रूप में दिखेगा पटना एयरपोर्ट, प्रवेश के लिए होंगे 10 इंट्री गेट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नानी के साथ ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी

प्रिंस पासवान जो राजकुमारी देवी के नाती हैं वो नानी के साथ रहकर देखभाल करते हैं. राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रिंस पासवान शहरबन्नी पहुंचे और डॉक्टर को बुलाकर नानी का इलाज करा रहे हैं. प्रिंस पासवान ने कहा कि नानी की उम्र बहुत ही ज्यादा हो गई है उनके साथ किसी को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: पटना- आरा समेत दर्जनों जिलों के जमीन मालिकों पर होगी पैसों की बरसात, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का प्लान जानिए

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version