तेजस्वी बनेंगे सीएम तो सभी महिलाओं को मिलेगा 2,500 रुपये

मंगलवार को बेलदौर विधानसभा का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम चौथम के करुआमोड़ में किया गया

By RAJKISHORE SINGH | May 13, 2025 10:25 PM
an image

खगड़िया. मंगलवार को बेलदौर विधानसभा का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम चौथम के करुआमोड़ में किया गया. सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक एज्या यादव ,चुल्हाई कामत ,नीरज सहनी और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चौथम प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल और मंच संचालन बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव ने किया. वक्ता पूर्व विधायक एज्या यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में घोषणा किये थे कि अगर राजद की सरकार बनती है तो दस लाख बिहार के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देगें . जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव महागठबंधन की सरकार में महज सत्रह महीने के लिए उपमुख्यमंत्री बने तो पूरे भारत में इतिहास रच दिया. बहुत कम समय में शिक्षकों की बहाली कर विरोधियों की बोलती बंद कर दिया. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा किया है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर सभी महिलाओं को 2,500 का महीना दिया जायेगा. वक्ता चुल्हाई कामत और नीरज सहनी ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि भाजपा-नीतीश के बीस साल के कार्यकाल में महंगाई से त्रस्त बिहारवासी राशन-तेल के लिए भी तरस गए है. अब तो तेजस्वी से ही उम्मीद है. तेजस्वी ही आयेंगे तो हमें महंगाई के जाल से निकालेंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें. सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला महासचिव लड्डू रजक,जिला महासचिव चंदन सिंह, जिला सचिव प्रदीप नायक, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, एससी/एसटी जिलाध्यक्ष शशि पासवान, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता आशीष रंजन,बिन्देश्वरी सहनी,अरविंद सिंह,धनंजय यादव,सुरेश यादव,नवल यादव,राजद नेता सुमित कुमार,अफरोज आलम,इंकलाब आलम,अटल कुमार,कार्तिक पटेल,बिशी यादव,संतोष कुमार सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version