सरकारी भूमि पर जबरन मिट्टी भराई को सीओ ने लगायी रोक

सरकारी भूमि पर जबरन मिट्टी भराई को सीओ ने लगायी रोक

By RAJKISHORE SINGH | June 6, 2025 10:14 PM
feature

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया शिव मंदिर के स्थित बिहार सरकार के भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाने को लेकर मिट्टी भराई का काम किया जा रहा था, जिसे तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ रवि राज ने रोक लगा दी है. दरअसल उक्त सरकारी गैर मजरूवा भूमि पर किए जा रहे व्यक्तिगत निर्माण कार्य को रोकने के लिए फुलवरिया गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग शुक्रवार को चौथम थाने पहुंच कर तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इस मामले में ग्रामीणों द्वारा थाने व अंचलाधिकारी को आवेदन दिया. जिसमें कहा गया कि वार्ड नंबर 11 में रहने वाले सभी परिवारों व घरों का पानी इसी सरकारी जमीन तालाब में बहता आया है. इस वार्ड सहित गांव का एकमात्र निकास यही सरकारी भूमि है. सरकारी भूमि पर रविंद्र चौरसिया के पुत्र अमित चौरसिया व अमलेश चौरसिया द्वारा बलपूर्वक जबरन रात को मिट्टी भराई का काम करते हैं, जिसे रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की थी. इस विषय पर अंचलाधिकारी रविराज कुमार ने संज्ञान लेते हुए तत्काल रोक लगा दी. सीओ ने बताया कि उक्त भूमि के सत्यापन के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. तथा दोनों पक्षों को दस्तावेज के साथ बुलाया गया है. सीओ ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी. किसी को सरकारी जमीन पर प्राइवेट काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने से नोटिस भेज दी गयी है. तथा दोनों पक्षों को थाने के जनता दरबार में बुलाया गया है. इस बीच अगर वहां मिट्टी की भराई कार्य होता है तो सीधे कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version