सिपाही भर्ती परीक्षा: केन्द्रों पर लगाया जायेगा जैमर, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

प्रत्येक परीक्षार्थीयों का फोटो, वीडियो व बायोमैट्रिक सत्यापन परीक्षा केंद्र पर किया जायेगा.

By RAJKISHORE SINGH | July 14, 2025 9:56 PM
an image

14 परीक्षा केन्द्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, प्रशासनिक तैयारी पूरी

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा 14 परीक्षा केन्द्र पर होगी

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र में पूर्ण विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए परीक्षा संपन्न कराएं. परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बताया जाता है कि शहर के 14 परीक्षा केन्द्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी. परीक्षा 16, 20,23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त तक होगी. सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केन्द्र शहर के कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज, मध्य विद्यालय उतरी हाजीपुर, जेएनकेटी, बापू मध्य विद्यालय, एल. डीएवी. जूनियर, एस.आर हाई स्कूल, रोज वर्ड एकेडमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सन्हौली, मध्य विद्यालय सन्हौली, संत जेवयर्स मथुरापुर, बीएड. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रांको, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्द्रनगर एवं राज माता माधुरी टीचर ट्रेनिंग आवास बोर्ड में हजारों परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, परीक्षा के दौरान अधिकारी करेंगें गश्ती

सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, गश्ती दल दंडाधिकारी, केन्द्रीय अधिकारी, पुलिस बल व संबंधित सभी प्राधिकृत पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों की जानकारी दी गई. जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर समयानुसार भ्रमण करेंगे एवं सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. प्रश्न पुस्तिका व उत्तर पत्रक को सीलबंद स्टील बॉक्स में संग्रहित कर निर्धारित समय पर केन्द्रीयकृत परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सुनिश्चित की जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 2.5 घंटे पहले से ही सीसीटीवी क्रियाशील रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version