खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के गठन के लिए बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में इंडिया गठबंधन जिला समन्वय समिति के गठन, प्रखंड समन्वय समिति का गठन व 20 मई को ट्रेड यूनियन द्वारा होने वाली आम हड़ताल का समर्थन को लेकर किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव होंगे. सदस्य राजद जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, सीपीआइएम जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद महतो, सीपीआइ एमएल जिला सचिव अरुण कुमार दास, सीपीआइ एमएल शैलेंद्र वर्मा, वीआइपी जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, वीआइपी के जिला प्रधानमहासचिव धर्मवीर सहनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, सीपीआइ राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह, जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह चुना गया है. 18 मई को प्रखंड समन्वय समिति गठन के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक किया जायेगा. इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति में सभी प्रखंडों से कम से कम दो कार्यकर्ताओं को शामिल किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें