Crime News: देर रात अपराधियों का तांडव, किसान को गोलियों से किया छलनी, आक्रोशितों ने भयंकर काटा बवाल

Crime News: बिहार के खगड़िया जिले में देर रात अपराधियों ने तांडव मचाया. बथान में सोए किसान को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इधर, इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

By Preeti Dayal | May 17, 2025 9:40 AM
an image

Crime News: बिहार में अपराधियों का मनोबल अब सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. पुलिस को वे लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर खगड़िया से सामने आई है, जहां एक किसान को देर रात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के जानकी चक निवासी बाबूलाल यादव (55 वर्ष) के रूप में हुई है.       

बाबूलाल यादव को मारी गई 7 से 8 गोलियां

बताया जाता है कि, बाबूलाल यादव बीते देर शाम घर से खाना खाकर ठुठ्ठी सिरजापुर दियारा स्थित अपने गाय के बथान पर सोए थे. तभी देर रात अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, उनके शरीर में सात से आठ गोली मारी गई है. ग्रामीणों के मुताबिक, बाबूलाल यादव पशुपालक किसान थे. जहां पर उनका बथान था, वहां आस-पास उनकी भी थोड़ी बहुत जमीन थी. इसके अलावा दूसरे की खेत लीज पर लेकर उसमें खेती करते थे और अपने पशुओं को भी पालते थे. इसी से उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था.

आक्रोशितों ने सड़क किया जाम

ग्रामीणों ने बताया कि, उनका स्वभाव निराला था और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में परिजन सहित ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. आक्रोशितों ने अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क को फिलहाल जाम कर दिया है. घटना के स्पष्ट कारणों का तो अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन लोग काफी आक्रोशित हैं. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस गुस्साए लोगों को समझाने बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है. इधर सड़क जाम के चलते बड़ी और छोटी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बाधित है.

Also Read: बिहार के छपरा में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया डीजे रथ, गाड़ी में सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version