36 घंटे में तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध तीन जिले में दर्ज है प्राथमिकी
1999 से दियारा क्षेत्र में था रवि महतो का आतंक
कुख्यात रवि महतो के विरुद्ध 26 वर्षों में एक दर्जन मुकदमा हुआ दर्ज
खगड़िया, जमुई व बेगूसराय के कुख्यात जीवन यादव गिरफ्तार
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर इनामी वांटेड बदमाश को गिरफ्तार कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.अलग-अलग थाना क्षेत्र से बीते 36 घंटे में तीन वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसमें गोगरी, परबत्ता, चौथम व मड़ैया थाना क्षेत्र के वांटेड इनामी अपराधी शामिल है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को एसटीएफ के सहयोग से 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश परबत्ता थाना क्षेत्र के मड़ैया ओपी निवासी चन्द्रशेखर यादव के पुत्र जीवन यादव को गिरफ्तार किया है. जीवन यादव के विरुद्ध 50 हजार रुपये का इनाम था. इनामी बदमाश जीवन यादव को पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा चौक से गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात के विरुद्ध खगड़िया, बेगूसराय व जमुई जिले में डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इसके विरुद्ध आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी में थानाध्यक्ष मो फिरदौस सहित एसटीएफ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है