गोगरी. थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार में हथियार के बल पर अपराधियों ने छिनतई की कोशिश की है. घटना बीते 11 जुलाई के देर शाम में की बतायी जा रही है. दुकानदार और स्टाफ द्वारा घटना का विरोध करने पर अपराधी मौके से फरार हो गये. बाद में पीड़ित ने इसकी सूचना गोगरी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी गोगरी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. हालांकि घटना के तीन दिन बाद थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर गोगरी थाना में कांड संख्या 169/25 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया गया है . दिए गए आवेदन में पीड़ित गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर वार्ड संख्या 21 निवासी काशीनाथ महेनसरिया ने बताया है कि वे 11 जुलाई की शाम में 7 बजे अपने दुकान से घर अपने स्टाफ के साथ जा रहे थे. इसी दौरान घर के समीप पूर्व से घात लगाये हथियार से लैस पांच अपराधियों ने थैला छिनने की कोशिश किया. जब स्टाफ ने इसका विरोध किया तो सभी बदमाश पश्चिम की तरफ फरार हो गये. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन देरी दे दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें