सावन की दूसरी सोमवारी को शिवालयों पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

भीड़ को सुव्यवस्थित करने में परबत्ता पुलिस का पसीने छूटा.

By RAJKISHORE SINGH | July 21, 2025 10:26 PM
an image

अगुआनी-गंगा गंगा घाट से जल भरने के लिए शिव भक्तों की अपार भीड़ खगड़िया/परबत्ता. सावन की दुनिया सोमवारी को लेकर हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा. विभिन्न शिवालय में ग्रामीणों की तरफ से व्यापक तैयारियों की गई थी. अगुआनी- गंगा घाट से बड़ी संख्या में शिवभक्त जल भरकर पैदल, वाहन से रविवार की देर रात्रि रवाना हुए. जहां कावंरिया की अपार भीड़ देखने को मिली. भीड़ को सुव्यवस्थित करने में परबत्ता पुलिस का पसीने छूटा. सभी कावंरिया भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा स्थित ब्रजलेश्वरधाम, सहरसा जिले के सिंघेश्वर स्थान, बेलदौर स्थित फुलेश्वर स्थान, राघवेंद्र सर्वेश्वर मंदिर खजरैठा, गंगेश्वर महादेव मथुरापुर, उमानाथ मंदिर मड़ैया, नागेश्वर नाथ मंदिर भरसो, रामेश्वर महादेव मंदिर नयागांव, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मोजाहिदपुर प्रागंण में स्थित महादेव मंदिर, मड़ैया स्थित उमानाथ मंदिर, देवरी स्थित शिव मंदिर में सोमवार को जल अर्पण किया. इसके अलावा विभिन्न गांव में स्थापित शिव मंदिर के शिवाला में शिव भक्त सावन के सावन की दुसरी सोमवारी को शिवलिंग पर जल अर्पण एवं विशेष पूजा-अर्चना करते दिखे. सोमवार को भी कांवरिया ने अगुआनी गंगा घाट से जल भर भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इधर अंचल प्रशासन परबत्ता की ओर से अगुआनी- गंगा घाट की उपधारा पर महिला चेंजिंग रूम, गंगा के धारा में बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर रोशनी, चिकित्सीय व्यवस्था एवं एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है. विधि व्यवस्था को लेकर प्रमुख स्थानों पर महिला एवं पुरुष बल के जवानों को तैनात किया गया था. व्यवस्था का जायजा लेने रविवार की शाम सीओ मोना गुप्ता ,बीडीओ संतोष कुमार पंडित, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि पदाधिकारी पहुंचे थे. कांवरिया के पैदल मार्ग वाले दोनों रूटों पर जगह-जगह सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version