पसराहा. थाना क्षेत्र के सतीश नगर रेलवे ढाला से दक्षिण दुधेला जाने वाली सड़क के पुलिया के पास गड्ढे के झाड़ी में युवक का बह रहे शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने पुलिया के नीचे झाड़ी में शव बहते हुए देखा. लोगों ने सूचना पसराहा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी. शव के शरीर पर लाल हाफ टीशर्ट, ब्लेक जिंस टाइप का पजामा, उजला जूता, काला दाढ़ी था. उम्र लगभग 35 वर्ष था. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें