प्रखंड स्तरीय बैठक में कृषि संबंधित लिए गएनिर्णय

प्रखंड स्तरीय बैठक में कृषि संबंधित लिए गए निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:28 PM
feature

प्रतिनिधि, परबत्ता प्रखंड के ई-किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. जिसमें कृषि विभाग के सभी कर्मी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का मुख्य एजेंडा ढैंचा (मैनेजरा) बीज वितरण का ससमय वितरण सुनिश्चित किया जायें. एनपीसीआई, ई-केवाईसी, अपात्र किसानों से राशि रिकवरी एवं भौतिक सत्यापन का शत-प्रतिशत कार्य कैंप लगाकर किया जायें. मिट्टी ग्रिड नमूना संग्रह का परबत्ता प्रखंड का लक्ष्य 1000 रखा गया है, जिसमें अभी उपलब्धि बहुत कम है प्रत्येक राजस्व ग्राम बार मिट्टी ग्रिड नमूना संग्रह की जानी है, जिसमें एक पंचायत के सरकारी स्कूल में अंकुर कार्यक्रम के तहत मिट्टी नमूना संग्रह करने के विषय पर प्रशिक्षण भी छात्र-छात्राओं को दिया जाना है. मोटा अनाज जिसे मिलेट्स भी कहते हैं जैसे रागी/ मड़ुवा, कोदो चीना ज्वार, बाजरा एवं अन्य मिलेट्स की खेती क्लस्टर बनाकर प्रत्येक पंचायत में की जानी है, जिसके लिए एक समूह प्रति पंचायत कम से कम 25 एकड़ में किसान क्लस्टर का निर्माण कराया जाना है. बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक किशोर कुमार, कौशल कृषि समन्वयक अनंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार ब्रजेश, पंकज कुमार, अवधेश कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार, दीपक कुमार स्कंद, किसान सलाहकार राम शाखा कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, सर्वेश कुमार, रवि कुमार रंजन, बैकुंठ कुमार, रंजीत कुमार, अश्विनी कुमार, सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version