खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी, माड़र दक्षिणी, बछौता व भदास पंचायत का मोहर्रम पर्व को लेकर डीएम नवीन कुमार,एसपी राकेश कुमार व डीडीसी अभिषेक पलासिया ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान मोरकाही थाना परिसर में डीएम, एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के साथ मनाएं. किसी भी आपत्तिजनक या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. आपकी सतर्कता, जिले की सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत है. कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं संवेदनशील है. जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मोहर्रम जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा सके. ड्रोन कैमरे की सहायता से ऊंचाई से निगरानी होगी. कोई भी मार्ग बिना सीसीटीवी निगरानी के नहीं रहेगा. खासकर, भीड़ भाड़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में रौशनी की व्यवस्था की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें