डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भाजपा ने मनाया जयंती, उनके त्याग व बलिदान को किया याद —— खगड़िया. भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद सह प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गयी. कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने की. मंच संचालन जिला के महामंत्री डॉ. इंद्र भूषण कुशवाहा ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने भाग लिया. मंत्री श्री चौधरी ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए पथ प्रदर्शक है. उनके विचार, उनका त्याग और राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा हमें निरंतर प्रेरित करती है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश एक निशान एक विधान उनके अधूरे सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, उसी का प्रतिफल है कि जम्मू कश्मीर में 370 की धारा को समाप्त कर पूरे देश को एक माला में साथ लेकर संकल्प साकार किया. मंच पर पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, जिला महामंत्री नंदू शाह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष आलोक विद्यार्थी, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता मनीष चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरला देवी, मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार, पंकज महतो, शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह, भाजपा नेता डॉ. सुशील गुप्ता, रवि राज सिंह, अंकित सिंह चंदेल, अक्षय सूरी, आईटी सेल संयोजक अविनाश केसरी, सुप्रिया निशांत, मुस्कान शर्मा, मनीष दुबे, रिपुंजय झा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें