गोगरी.मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीओ सुनंदा कुमारी और डीएसपी रमेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को टायसेम भवन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व अनुमंडल क्षेत्र में आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे. अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुहर्रम पर्व को लेकर बिजली, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, चिकित्सा सेवा की तत्परता, फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम की सक्रियता, ड्रोन, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से निगरानी, असामाजिक तत्वों पर नकेल, सभी ड्रॉप गेट व चेकिंग पर रोको-टोको अभियान जारी रहेगा. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि अनुमंडल में कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जायेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाएं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. जुलूस का समय, रूट गति पूर्व निर्धारित होगी.
संबंधित खबर
और खबरें