खगड़िया. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान मतदाताओं को ईवीएम से परिचय कराने व जागरूकता बढ़ाने के लिए दोनों अनुमंडल परिसर में डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए अनुमंडल स्तर पर दोनों अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोन्सट्रेशन सेन्टर का शुभारंभ किया गया. यह सेंटर विधानसभा चुनाव की घोषणा तक कार्यालय अवधि में नियमित रूप से कार्य करेगा. मतदाता इस सेंटर पर आकर मतदान की प्रक्रिया को भली-भांति समझ सकते हैं. डमी मतदान भी कर सकते हैं. इस सेंटर पर मतदान करने के लिए ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध कराया गया है. मतदाताओं की सहायता के लिए कर्मियों तथा ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें