खगड़िया. ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए जमीन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल मनोज कुमार शुक्ला, पूर्व सैनिक संघ के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सुरेश सिंह, सचिव नायव सूबेदार नरेश प्रसाद यादव, ऑनरेरी कैप्टन प्रदीप सिंह, ऑनरेरी कैप्टन रामशकल सिंह, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट चंद्रवीर ठाकुर, सूबेदार विपिन बिहारी, सूबेदार राजकुमार, आनरेरी कैप्टन योगेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद प्रसाद सिंह, जगमोहन चौरसिया, अरुण कुमार यादव, सूबेदार राज किशोर साह, अमर सिंह, रणवीर कुमार, रामानंद सिंह आदि शामिल थे. पूर्व सैनिक संघ ने डीएम से मांग किया कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक सीएसडी, कैंटीन, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं पूर्व सैनिक संघ कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए. पूर्व सैनिक संघ कार्यालय परिसर में पर्याप्त जमीन है. जिसे पूर्व सैनिक संघ कार्यालय को उपर्युक्त कार्यों के लिए स्थाई रूप से आवंटित किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें