खराब प्रदर्शन करने वाले बलैठा, मुश्कीपुर, नीरपुर पंचायत के राजस्व कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

खराब प्रदर्शन करने वाले बलैठा, मुश्कीपुर, नीरपुर पंचायत के राजस्व कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

By RAJKISHORE SINGH | July 26, 2025 9:47 PM
an image

खगड़िया. समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार की. इस दौरान म्यूटेशन, परिमार्जन, ई-मापी, अभियान बसेरा, राजस्व संग्रहण व आधार सीडिंग जैसे जन सरोकार के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. डीएम ने सभी अमीनों को निर्देशित किया कि उनके पास लंबित सभी नापी कार्यों को 10 दिनों के भीतर निष्पादित करें. जिन अमीनों के पास 30 से अधिक नापी आवेदनों की लंबित फाइलें हैं. उन्हें 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे अपने अधीनस्थ अमीनों की तिथि पुनः निर्धारित करें. ताकि कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके.

हलकों का विभाजन कर, कर्मचारियों को सौंपे कार्यभार

हर अधिकारी व कर्मचारी जवाबदेही की भावना से करें कार्य

डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक अगस्त तक सभी बिंदुओं पर संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने परिमार्जन प्लस जैसे आमजन से जुड़े विषयों में 99 प्रतिशत से कम अनुपालन को अस्वीकार्य बताया. डीएम ने कहा कि राजस्व जैसे विषय जो सीधे आमजन से जुड़े होते हैं. उनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी कर्मचारियों को अपने आचरण व व्यवहार में शालीनता लानी होगी. हमें जनता के सेवक और लोकसेवक की भूमिका को आत्मसात कर कार्य करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक प्रणाली की साख तभी बनेगी. जब हर अधिकारी और कर्मचारी जवाबदेही की भावना से कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version