बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के रामनगर गांव में खेत का मेढ़ तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में पांच लोगों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में रामनगर गांव निवासी 55 वर्षीय राम प्रकाश सिंह एवं 60 वर्षीय मीना देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. घटना को लेकर 55 वर्षीय राम प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रामसागर सिंह, चक्रधर सिंह मेरे घर पर आये और बोले कि मेरे खेत की जमीन का मेढ़ तोड़ दिए हो, जब देखने के लिए राम प्रकाश सिंह के भाई सुनील कुमार गया तो इस दौरान दोनों में मारपीट होने लगी. मारपीट में राम प्रकाश सिंह एवं सुनील कुमार घायल हो गए. दूसरे पक्ष के मीना देवी ने घटना जानकारी दी कि आरोपित पक्ष के प्रकाश सिंह एवं सुनील सिंह ने मेढ़ तोड़ दिया. इसी दौरान कहां सुनी होने लगी तो मारपीट की घटना में तब्दील हो गई. मारपीट में मीना देवी, पति चक्रधर सिंह एवं पुत्र रामसागर कुमार घायल हो गए. उक्त घटना तेलिहार गांव के बैसी जलकर के निकट की बताई जा रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें