परबत्ता में किसान की हत्या करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी, दो गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJKISHORE SINGH | May 18, 2025 9:29 PM
an image

बीते 16 मई की रात जानकीचक निवासी बाबूलाल यादव को बदमाशों ने मारी थी गोली …………. परबत्ता. थाना क्षेत्र के जानकीचक निवासी बाबूलाल यादव की हत्या मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उल्लेखनीय है कि बीते 16 मई की रात बदमाशों ने किसान गोली मारकर हत्या कर दिया था. हत्या बाद शनिवार को पुलिस ने मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार के आवेदन पर चार नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. परबत्ता में थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया है. बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद नामजद आरोपित को पुलिस ने गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकी चक पतरौन गांव निवासी कुसो यादव के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि बीती रात हत्यारोपित श्याम कुमार पिता छोटे सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार दोनों हत्यारोपितों से एसआईटी की टीम ने पूछताछ की. गोगरी डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम शनिवार को भी छापेमारी की.

पुत्र के सामने ही पिता को अपराधियों ने मारी थी गोली

बदहवास है पूरा परिवार

मृतक बाबूलाल यादव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उनका अधिकतर समय दियारा में ही व्यतीत होता था. उनके पास दुधारू पशुओं की बड़ी संख्या थी. इसलिए दिन भर पशुओं की देखभाल एवं अन्य कृषि कार्यों में समय गुजर जाता था. पुत्र प्रवीण भी इस कार्य में उनका हाथ बंटाया करता था. प्रवीण ही गांव एवं घर आता जाता रहता था. ग्रामीण बताते हैं कि रोजाना पशुओं से करीब 50 किलो से अधिक का दूध उन्हें प्राप्त होता था. इसी से इनके पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. बाबूलाल यादव की हत्या से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version