बीते 16 मई की रात जानकीचक निवासी बाबूलाल यादव को बदमाशों ने मारी थी गोली …………. परबत्ता. थाना क्षेत्र के जानकीचक निवासी बाबूलाल यादव की हत्या मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उल्लेखनीय है कि बीते 16 मई की रात बदमाशों ने किसान गोली मारकर हत्या कर दिया था. हत्या बाद शनिवार को पुलिस ने मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार के आवेदन पर चार नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. परबत्ता में थाना में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया है. बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद नामजद आरोपित को पुलिस ने गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकी चक पतरौन गांव निवासी कुसो यादव के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि बीती रात हत्यारोपित श्याम कुमार पिता छोटे सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार दोनों हत्यारोपितों से एसआईटी की टीम ने पूछताछ की. गोगरी डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम शनिवार को भी छापेमारी की.
संबंधित खबर
और खबरें