मानसी. थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में बिजली चोरी मामले में दो लोगों के खिलाफ मानसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जेई विकास कुमार के आवेदन पर मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव वार्ड संख्या दो निवासी बकतौर यादव एवं मनोज यादव के खिलाफ बिजली चोरी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बताया जाता है कि उपभोक्ता द्वारा बायपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जिससे विद्युत विभाग को हानी हुई. जिसके बाद जेई विकास कुमार ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. छापेमारी दल में एसटीएफ संतोष कुमार, लाइनमैन सौरभ कुमार यादव, पारस कुमार, आशीष कुमार दलबल के साथ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें