ईंट लदी ट्रक में लगी आग, दो घंटे रहा एनएच 31 जाम

दो घंटे दौरान एनएच 31 पर यातायात पूरी तरह ठप रही

By RAJKISHORE SINGH | May 29, 2025 10:00 PM
an image

पसराहा. थाना क्षेत्र के एनएच 31 बगुलवा ढाला के समीप गुरुवार की अहले सुबह ईंट लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भीषण थी कि सड़क पर अफरातफरी मच गई. ट्रक से धुआं और आग की लपटें उठती देख वाहनों की आवाजाही रुक गई. दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दो घंटे दौरान एनएच 31 पर यातायात पूरी तरह ठप रही. घटना की सूचना मिलते ही रात्री गश्ती कर रहे एएसआई शंभू सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल की टीम को बुलाया गया. बताया जाता है कि ट्रक समस्तीपुर से ईंट लादकर झारखंड जा रही थी. पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा बजरंबली के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया था. इसके बावजूद चालक ट्रक को घसीटता चलाता रहा. जिससे बागुलवा ढाला के पास पहुंचते ही ट्रक में आग लग गई. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आग बुझाने के बाद एनएच 31 पर यातायात बहाल किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version