परबत्ता प्रखंड के 7 विद्यालय परिसर में घूसा बाढ़ का पानी, परेशानी

कुछ विद्यालय के कमरे में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना है.

By RAJKISHORE SINGH | July 22, 2025 9:52 PM
an image

परबत्ता. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बाढ़ से लोग सहमें हुए हैं. वही पानी का फैलाव तेजी से घनी आबादी में फैल रहा है. इधर किसान के साथ साथ आम लोग भी चिंतित है. माधवपुर पूरे पंचायत बाढ़ का पानी ने घिरते जा रहा है. पंचायत के मुखिया आशूतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने बताया कि बाढ से निबटने के लिए हम तैयार हैं. पंचायत के लोगों को कोई कष्ट नही झेलने देंगे. दो नाव की व्यवस्था भी करके रख दिया हूं. जब जहां जरूरत होगी वहां उपयोग किया जाएगा. इधर मध्य विद्यालय विष्णुपुर, , उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोढियासी, प्राथमिक विद्यालय कजज्लवन दियारा, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला तेमथा, प्राथमिक विद्यालय भरसो हरिजन टोला, मध्य एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय बिशौनी के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इसके बाद भी सभी विद्यालय खुली हुई है. जो कि खतरे से भरी है. कुछ विद्यालय के कमरे में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित सभी विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में दी जा चुकीं है. वहां से विद्यालय बंद करने का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. इधर दियारा इलाका जलमग्न हो चुका है. पशुपालक अपने पशुओ को उंचे स्थान पर ले जा रहे हैं. पशु चारा डूबने से पशुपालकों के बीच परेशानी बढ़ गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version