लगभग चार करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा दोनों स्टेडियम का निर्माण
200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का होगा निर्माण
स्टेडियम निर्माण से खिलाड़ियों की बढ़ेगी रुचि: डीएम
डीएम ने कहा कि पंचायत में स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा. इससे न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का उचित वातावरण मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा. डीएम ने कहा कि इस प्रकार की पहल से जिले में खेलों के प्रति रुचि और भागीदारी में वृद्धि होगी, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक सिद्ध हो सकती है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे समयबद्ध और उच्च स्तर पर कार्य संपन्न किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है