पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काने के मामले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काने के मामले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | June 26, 2025 10:12 PM
an image

बीते सात जून को अलौली थाना में नौ नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हुई थी प्राथमिकी खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में बकरीद पर्व के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. इस मामले में मुख्य आरोपित पूर्व मुखिया मो इमदाद को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया था. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने हथियार के साथ हमले करने के मामले में नौ नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 238/25 दर्ज किया था. उक्त घटना में पुलिस ने जोगिया निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र सोनू कुमार, मो महफूज आलम के पुत्र अबू फैजान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मालूम हो कि पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार बीते सात जून को बकरीद पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में रॉन गांव में शस्त्र बल के हवलदार भोला कुमार यादव, हवलदार मदन कुमार, सिपाही मनीता कुमारी, सपना कुमारी के साथ गश्ती कर रहा था. इसी दौरान जोगिया गांव में प्रतिनियुक्त चौकीदार नजरे आलम ने बताया कि गांव में मारपीट हो रहा है. जोगिया पहुंचकर झगड़ा कर रहे व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन कोई भी व्यक्ति बात मानने को तैयार नहीं हो रहा था. दोनों एक दूसरे पर हरवे हथियार से लेश होकर जान मारने की नीयत से मारपीट व गाली-गलौज कर रहा था. सोनू कुमार, गुलशन कुमार पिता सुरेश उर्फ छेदी चौधरी, रीना देवी पति सुरेश चौधरी, सुरेश चौधरी पिता जगदीश चौधरी सभी साकिन जोगिया थाना अलौली व दूसरे पक्ष के मो अबु फैजान, मो गुफरान, मो दहियान, मो अबु फैजान पिता महफूज आलम सभी साकिन जोगिया थाना अलौली मारपीट में शामिल था, लेकिन मो इम्दाद पिता मो अमीनउद्दीन साकिन जोगिया वार्ड संख्या 13 जो सहसी पंचायत के पूर्व मुखिया पुनः उपस्थित लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़काने लगा. रोड जाम करने की धमकी देकर हो- हल्ला किया था, जिससे लोग प्रशासन के प्रति आक्रोशित हो गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version