अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस

By RAJKISHORE SINGH | July 9, 2025 10:42 PM
feature

खगड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. अभाविप जिला प्रमुख मिथिलेश कुमार ने कार्यकर्ता के साथ सर्व प्रथम कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. कोशी कॉलेज सभागार में नूतन-पुरानत कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार व कॉलेज मंत्री पायल प्रवीण व संचालन परिषद की आदिति झा ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कार्यकर्ता सह मुंगेर विधायक प्रणव यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद, जिला प्रमुख प्रो मिथिलेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला प्रमुख मिथिलेश कुमार, कॉलेज मंत्री पायल प्रवीण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुंगेर विधायक प्रणव यादव ने कहा की वर्षों से विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो वर्षों से छात्रों को नेतृत्व प्रदान का कार्य कर रही है वहीं परिषद के जिला प्रमुख प्रोफेसर मिथलेश कुमार ने कहा कि परिषद ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र का सर लेकर लगातार राष्ट्र निर्माण कर रही है. मौके पर सुनील सिंह, सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी, विभाग संयोजक अजय पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन सिंह, प्रांत सोशल मीडिया सदस्य अमन पाठक, पूर्व जीडी कॉलेज अध्यक्ष वंदन पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार, सनोज शर्मा, रौशन राणा प्रताप, अंशु पाठक, नीतीश आडवाणी, दिग्विजय कुमार, बिट्टू मिश्रा, प्रो अरविंद कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, पायल परवीन, प्रांजल सिंह, शांभवी कुमारी, सीमा कुमारी, निशु शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version