चौथम. थाना अंतर्गत पूर्वी बौरने पंचायत के सोनवर्षा घाट और डुमरी पुल के बीच दो बाइकों के आमने सामने टक्कर में चार यात्री घायल हो गये. घायल की पहचान बेलदौर थाना के कोहवा बासा निवासी भुटो शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा, मुंगेर जिला के झउआ दियारा गांव निवासी दाबो शर्मा के पुत्र मनखुस कुमार, चौथम थाना के लालपुर तिरासी गांव निवासी छोटेलाल चौधरी के पुत्र चितरंजन कुमार व मनकून शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है की चितरंजन कुमार व राहुल शर्मा एक बाइक पर सवार होकर उसराहा से सोनवर्षा घाट के तरफ आ रहा था जबकि पप्पू शर्मा व मनखुस कुमार दूसरे बाइक पर सवार होकर सोनवर्षा से उसराहा के तरफ जा रहा था, जहां डुमरी पुल सोनबर्षा के बीच एन एच 107 पर दोनों बाइक में आमने सामने टक्कर हो गया. जिसके कारण दोनों बाइक पर सवार चारों यात्री बुरी तरह घायल हो गये. सूचना स्थानीय लोगों द्वारा चौथम थाना व 112 को दी गई सूचना मिलते ही एस आई राजेंद्र दास व 112 पर तैनात एम आर वी चंद्रप्रकाश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक पहुंचाया. डॉ द्वारा इलाज के बाद पप्पू शर्मा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया जबकि तीनों घायल इलाजरत है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें