जेएनकेटी मैदान में प्रखंड स्तरीय प्रतिभा मशाल खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में बालिकाओं का रहा दबदबा
सफल प्रतिभागियों को मेडल व चेक देकर किया सम्मानित
क्रिकेट बॉल थ्रो बालक वर्ग में प्रथम सूरज कुमार जेएनकेटी, द्वितीय देवजी कुमार श्रीकृष्ण इंटर विद्यालय ओलापुर गंगौर, तृतीय विवेक कुमार एसआर हाई स्कूल खगड़िया व क्रिकेट बॉल थ्री बालिका वर्ग में प्रथम राजनंदनी कुमारी प्लस टू विद्यालय रामगंज संसारपुर, द्वितीय पूजा कुमारी मध्य विद्यालय रानी सकरपुरा व तृतीय सपना कुमारी एससी हाई स्कूल लाभगांव जलकौड़ा सफल हुआ. पदाधिकारियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र पारितोषिक चेक प्रदान किया गया. सभी प्रतिभागी आगामी खेल के लिए जिला स्तर के लिए चयनित हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी शशिकांत राय, चतुरानंद यादव, मुकेश कुमार, मनोज कुमार ललितेश कुमार सैनी, राकेश कुमार,परमानंद कुमार, नित्यानंद कुमार, पुष्पा कुमारी, निरुपमा कुमारी, राजकुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार व पप्पू कुमार आदि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है