पंचायत व नगर स्तर पर होगा महागठबंधन समन्वय समिति का गठन

बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने किया

By RAJKISHORE SINGH | May 30, 2025 9:12 PM
feature

खगड़िया. शहर के बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में सदर प्रखंड एवं नगर स्तरीय इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने किया. राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड समन्वय समिति के अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत व नगर के सभी वार्ड से इंडिया गठबंधन के सभी दलों से दो-दो कार्यकर्ता को पंचायत स्तर और नगर के वार्ड स्तर पर समन्वय समिति बनाया जाएगा. आगामी 8 जून को होने वाली बैठक में पंचायत स्तर का समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. श्री चौरसिया ने कहा कि पंचायत स्तर पर समन्वय समिति गठन के बाद इंडिया गठबंधन के साथी प्रत्येक पंचायत में पहुंचकर आम लोगों को जानकारी देगा कि बिहार में महज सत्रह महीने के महा गठबंधन की सरकार ने बेहतर कार्य किया है. बिहार के युवा, छात्र, किसान, मजदूर, दलित शोषित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के विकास के लिए काम किया गया. बिहार में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार के लोगों में खुशहाली आएगी. राजद सदर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पांच लाख युवाओं को नौकरी दिया गया. साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा किया है कि सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर 2500 का महीना दिया जाएगा. निःशक्तजन/दिव्यांगजन पेंशन के तहत निःशक्तजन/दिव्यांगों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपया से बढ़ाकर 1500 कर दिया जाएगा. विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा माताओं-बहनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपया को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा. वृद्धजन पेंशन के तहत वृद्धजनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपये को बढ़ा कर 1500 रुपये कर दिया जाएगा. प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा. इसलिए इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जितायें और बिहार को मंहगाई और बेरोजगारी से बचाने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. बैठक में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रमोद कुमार राय, फूलचंद यादव, रौशन चंद्रवंशी, सीपीआई के विभाष चन्द्र घोष, विष्णुदेव शर्मा, रमेशचंद्र चौधरी, वीआईपी के पंकज कुमार सहनी, सीपीएम के संजीव कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोविंद पासवान, अभय कुमार, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version